'मां' के पुराने लहंगे को ही दिया ट्विस्ट और शादी के लिए किया तैयार, आप भी लीजिए Ideas

'मां' के पुराने लहंगे को ही दिया ट्विस्ट और शादी के लिए किया तैयार, आप भी लीजिए Ideas 

 

जब शादी नजदीक आने लगती हैं तो हर लड़की के मन में एक ही सवाल उठता है कि क्या पहनना है। वहीं, कुछ लड़कियों का मम्मी या दादी के साथ खास लगाव होता है, अपने इसी लगाव के चलते लड़कियां शादी के दिन उन्हीं का ब्राइडल लहंगा कैरी करना पसंद करती हैं। दरअसल, उनकी उस लहंगे के साथ खास यादें जुड़ी होती है। मगर ब्राइडल लहंगे में ट्रेंड को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए लड़कियां शादी या उससे जुड़ी रस्मों के दौरान दादी या मम्मी के पुराने जमाने के लहंगे को नया ट्विस्ट देती हैं। 

PunjabKesari

तन्वी पुरी ने मम्मी के लहंगे को दिया नया ट्विस्ट

ऐसा ही किया एक डेकोरेटर ब्राइड, तन्वी पुरी ने, जिन्होंने अपनी मम्मी के ब्राइडल लहंगे को ट्विस्ट के साथ अपनी शादी के फंक्शन में कैरी किया। तन्वी ने पूजा के दौरान अपनी मम्मी का रैड लहंगा तो पहना लेकिन उसके साथ मॉडर्न स्टाइल फॉन-कलर्ड रैप-अप ब्लाउज और fawn दुपट्टा कैरी किया जो उन्हें रॉक लुक दे रहा था।

PunjabKesari

तन्वी ही नहीं, अगर भी अपनी मम्मी के पुराने ब्राइडल लहंगे के साथ ट्विस्टेड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन्स दिखाते हैं जिनको आप पुराने लहंगे के साथ टिमअप करके शादी के दिन कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

आप सोनाक्षी सिन्हा के इस ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज से टिप्स ले सकती हैं और पुराने लहंगे को नया ट्विस्ट दे सकती है। 

PunjabKesari

मम्मी के पुराने लहंगे में बोल्ड लुक चाहती है तो फ्रिल वाला स्ट्रेपी ब्लाउज स्टिच करवा सकती है। 

PunjabKesari

मम्मी के हैवी लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिलवा लें जो आपको मॉडर्न लुक देगा। 

PunjabKesari

आप चाहे तो फेदर वर्क वाला बोट नेक ब्लाउज स्टिच करवा सकती है।  

PunjabKesari

आप अगर संगीत या मेहंदी फंक्शन पर मम्मी का कोई पूरा लहंगा पहनना चाहती है तो उसके साथ स्ट्रेपी स्लीव्स वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिलवा सकती है। 

PunjabKesari

आप कंफर्ट लुक के लिए हैवी लहंगे के साथ शर्ट कैरी कर सकती हैं और उसके साथ मल्टी लेयर नेकलेस पहन सकती है। 

PunjabKesari

आप इस तरह यूनिक ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो अपनी मेहंदी सेरेमनी पर गोट्टा लहंगे के साथ फ्लोरल वन शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

गोट्टा लहंगे के साथ सिंपल ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

 

Powered by Blogger.