महंगाई
के इस दौर में महंगे व बड़े घर खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
मगर वहीं छोटे घर और अपार्टमेंट में कम स्पेस की दिक्कत हमेशा खटकती रहती
हैं जिस वजह से हम घर को अच्छे से सजा भी नहीं पाते और दूसरा ज्यादा सामान
के कारण घर भी बिखरा-बिखरा नजर आता है लेकिन लोग अपनी इन दिक्कतों को दूर
करने के लिए स्मार्ट तरीकों से अपने घर का छोटे से छोटा कोना चूज कर रहे
हैं। ऐसे में सीढ़ियों के नीचे पड़ी खाली स्पेस कैसे रह जाएं।
अगर आपके घर में स्टोरेज स्पेस की समस्या
हैं तो थोड़ी सझदारी के साथ सीढ़ियों ने नीचे बची खाली जगह का इस्तेमाल
करें, ताकि घर भी बड़़ा नजर आए और सामान भी अच्छे से स्टोर हो जाएं। चलिए
आज हम आपको सीढ़ियों के नीचे पड़ी स्पेस को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल
करने का तरीका बताते हैं।
स्मार्ट तरीके से यूज करें सीढ़ियों के नीचे की स्पेस
सीढ़ियों ने नीचे छोटे-छोटे शेल्फ बनाकर उनमें शोपीसेज या बुक्स रखें।
सीढ़ियों के नीचे यूं Wardrobes बनाकर वहां शूज स्टोर करें।
आप चाहे तो यूं बॉक्स बनाकर वहां फालतू का सामान स्टोर कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, छोटी सी ओपन किचन भी डिजाइन करवा सकते हैं।
किताबें ना बिखरे तो सीढ़ियों के नीचे बुक्स शेल्फ बनवाएं।
सीढ़ियों के नीचे छोटा-सा बाथरूम बना सकती हैं।
छोटी-छोटी चीजों को स्टोर करने के लिए यूं बॉक्स बनवा सकती हैं।
आप चाहे तो सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस में छोटा-सा अपना ऑफिस बना सकते हैं।
पढ़ने के शौकीन हैं तो सीढ़ियों के नीचे स्पेस में स्टडी एरिया बनवा सकते हैं।
एक्वेरियम मार्कीट सें खरीदने के बजाएं सीढ़ियों के नीचे की स्पेस में भी सेट करवा दें।
सीढ़ियों के नीचे वाशिंग मशीन भी यूं सेट करवाया जा सकता है ताकि स्पेस बची रहे।
अगर चाहते हैं तो छोटा-सा गार्डन बनवा सकते हैं।
बच्चों के लिए छोटा-सा स्टडी रूम भी बनवाया जा सकता है।
चाहते हैं कि किचन में सामान ज्यादा ना बिखरें तो यूं बॉक्सेज बनाकर क्रोकरी रख सकते हैं।
टीवी स्क्रीन को भी सीढ़ियों के नीचे बची जगह पर फिट करवाया जा सकता है।