विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं अनिता डोंगरे की लेटेस्ट Lightweight लहंगे
सर्दियों में हैवी लंहगों के कारण लड़कियां शादी को एंजॉय नहीं कर पाती। ऐसे में आप लाइटवेट लहंगा चूज कर सकती हैं जो कम्फर्टेबल होने के साथ आपको ग्लैमर्स लुक भी देगा। वैसे तो मार्कीट में आपको लाइवेट लहंगों में ढेरों वैरायिटी मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको अनिता डोंगरे द्वारा पेश की गई लाइटवेट लहंगों की नई क्लैकशन दिखाएंगे।
अनीता डोंगरे के पेस्टल और हल्के रंग वाले लहंगे हमेशा लड़कियों की पसंद रहे हैं। इसका कारण यही है कि ये लहंगे पहनने में कम्फर्टेबल होने के साथ स्टालिश लुक भी देते हैं। दुल्हनों की बात करें तो अनिता डोंगरे की इस लेटेस्ट क्लैक्शन में लाल के अलावा नीले व पिंक शेड्स के लहंगे भी है, जो मॉर्डन दुल्हन पर खूब सूट करेंगे। वहीं अगर आप अपनी बहन या दोस्त की शादी अटैड करने वाली है तो भी ये लहंगे आपके लिए बेस्ट हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं अनिता डोंगरे द्वारा पेश की गई लाइटवेट लहंगों की नई क्लैक्शन...
रानी पिंक कलर का यह लहंगा दुल्हनों पर खूब सूट करेगा।
अगर आप कुछ हटे ट्राई करना चाहती हैं तो नैवी ब्लू (Navy Blue) कलर का यह लहंगा ट्राई करें।
अगर आपकी बहन या सहेली की शादी है तो आप पर्पल कलर का लहंगा चुन सकती हैं।
आप लाइटवेट बेबी पिंक लहंगे को भी अपनी शादी के लिए चुन सकती हैं।
कोरल (coral) और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन का यह लहंगा भी मॉर्डन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है।
इस वैडिंग सीजन में पेस्टल ह्यू (Pastel hues) का ट्रैंड काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप अपनी शादी के लिए इस कलर का लहंगा भी चुन सकती है।
ग्रीन कलर का लहंगा भी आपके वेडिंग डे को स्पैशल बना देगा।
पोस्ट या प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मैचिंग कर इस रंग का लहंगा पहन सकती हैं।
दुल्हन की बहन या दोस्त पर व्हाइट कलर का यह खूब जचेगा।